कार सवार बदमाशों ने युवक को किया अगवा , कुछ ही घंटों में पुलिस ने दबोचा

0 19

बहराइच— नगर कोतवाली के क़ानूनगोपुरा इलाके में रहने वाले एक युवक का अस्पताल चौराहे के पास से कार सवार पांच लोगों ने अपहरण कर लिया आस पास के लोगों ने युवक के परिजनों को इसकी जानकारी दी । अपह्रत युवक के पिता ने तत्काल पुलिस को बेटे के अपहरण की सूचना दी ।

जानकारी मिलते ही सभी थानों पर वायरलेस सेट से युवक के अपहरण की सूचना देते हुये पुलिस ने सभी नाकों पर चेकिंग शुरू कर युवक की तलाश में जुट गई । कुछ घंटों में दरगाह व कोतवाली नगर पुलिस ने झिंगहा घाट पुल के पास एक सफेद कलर की कार संख्या up43 ap 4343 को घेरकर पांच अपहर्ताओं समेत अगवा युवक को बरामद कर लिया ।

Related News
1 of 925

अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया की क़ानूनगोपुरा के रहने वाले नरेंद्र खरे ने अपने बेटे विनायक के अपहरण की सूचना दी थी । जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुये कार सवार पांच युवकों को गिरफ्तार कर विनायक को सकुशल छुड़ा लिया पकड़े गये युवकों के पास से असलहे भी बरामद हुये हैं । इनमें से चार लोग गोंडा जनपद के रहने वाले हैं । जबकि एक युवक सुल्तानपुर का है । इन सभी के खिलाफ अपहरण व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्जकर जेल भेजा जा रहा है ।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...