CM योगी ने कराई अंबेडकर के ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ पर यूपी में ‘छुट्टी’ रद्द

0 17

इलाहाबाद– सूबे की योगी सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर 6 दिसंबर को होने वाली सार्वजनिक छुट्टी को रद्द कर दिया है। यानी इस बार 6 दिसंबर को सरकारी दफ्तर और स्कूल कॉलेज खुले रहेंगे।

Related News
1 of 103

इस संबंध में जिला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है और प्रत्येक जिलों में प्रशासन ने सरकारी कार्यालयों को इस बाबत आदेश दिया गया है कि 6 दिसंबर, दिन बुधवार को अवकाश नहीं है और जो सरकारी अवकाश का कैलेंडर छपा है उसमें त्रुटिवश अवकाश अंकित है। इसलिये सामान्‍य दिवस की तरह सभी कार्यालय इस दिन यानी 6 दिसंबर को खुले रहेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आने के बाद ही डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर यह साफ कर दिया था कि महापुरुषों के जन्मदिन पर अथवा महापुरुषों से संबंधित जो अवकाश दिए जाते हैं उन्हें बंद होना चाहिए, उनकी जगह कार्यालय व विद्यालयों में बच्चों को महापुरुषों के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए। इसी दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए योगी सरकार ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस की छुट्टी को रद्द कर दिया है। हालांकि इसका प्रतिक्रिया क्या होगी यह देखने वाला विषय होगा, क्योंकि अवकाश रद्द किए जाने के बाद इस पर भी राजनीति होना तय है। दोबारा रद्द हुआ अवकाश उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार में मुख्यमंत्री मायावती ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस यानी 6 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी उसके बाद यूपी में सपा सरकार काबिज हुई। सीएम अखिलेश यादव ने भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस की छुट्टी को रद्द कर दिया। हालांकि सत्ता से जाते जाते अखिलेश यादव ने 2016 में फिर से इस छुट्टी को शुरु कर दिया था। परन्तु एक वर्ष बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस की छुट्टी को रद्द किया है ।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...