मेरठःदोस्त की शादी में जा रहे पांच युवकों की दर्दनाक मौत

0 20

मेरठ — यूपी के मेरठ जिले में एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। ये हादसा तब हुआ जब शुक्रवार देर रात सरधना नानू मार्ग पर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ट्रक जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि कार सवार पांचों युवक अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर जनपद के जानसठ जा रहे थे।

Related News
1 of 873

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। वहीं घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि पांचों युवक नोएडा स्थित लूमैक्स कंपनी में काम करते थे। शुक्रवार को शादी में जाने के लिए कार में सवार होकर निकले थे। जल्दी पहुंचने के लिए उन्हें कांवड़ पटरी मार्ग को चुना जहां पर कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...