इस साल नहीं होगा लखनऊ महोत्सव,ये है बड़ी वजह

आशियाना स्थित स्मृति उपवन में आयोजित होने वाला महोत्सव अब इकाना स्टेडियम के पीछे होगा

0 52

लखनऊ — राजधानी के लोगों को हर साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले लखनऊ महोत्‍सव का बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन, इस साल लोग लखनऊ महोत्‍सव का मजा नहीं उठा पाएंगे। महोत्‍सव अब अगले साल जनवरी में होगा।

दरअसल गुरुवार को डीएम की मौजूदगी में हुई आयोजन समिति की बैठक लखनऊ महोत्सव के आयोजन स्थल और तारीख में बदलाव किया गया है। 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक होने वाला महोत्सव इस बार 12 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित होगा। पिछले वर्ष आशियाना स्थित स्मृति उपवन में आयोजित होने वाला महोत्सव अब गोमतीनगर में इकाना स्टेडियम के पीछे होगा। बदलाव की वजह 24 जनवरी को होने वाला यूपी दिवस बताया जा रहा है।

40 साल में 5 बार बदली जगह

Related News
1 of 449

गौरतलब है कि लखनऊ महोत्सव का आगाज बेगम हजरत महल पार्क से शुरु हुआ था। गोमती नदी के तट पर नदवा कॉलेज के सामने और फिर लक्ष्मण मेला पार्क के बाद आशियाना स्थित कांशीराम उपवन और अवध शिल्प ग्राम के बाद अब नया ठिकाना इकाना परिसर के पास तय किया गया है।

वहीं क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के अनुसार महोत्सव के टिकटों की बिक्री से ही करीब एक करोड़ की आय होती है। इनमें से आधे यानी करीब 50 लाख स्टॉल आवंटन से मिलते हैं। कलाकारों के भुगतान व अन्य इंतजामों पर भी करीब एक करोड़ रुपये ही खर्च होते हैं। तारीख में बदलाव से आय पर तीस फीसदी असर पड़ने के आसार हैं।

(रिपोर्ट-भरत सेठी,लखनऊ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...