राहुल ने एक और गलती कर दिया विपक्ष को तंज कसने का सुनहरा मौका !

0 16

न्यूज़ डेस्क — पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने ‘गणित की गड़बड़ी’ को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘उनके सवाल बेढंग से गढ़े हुए हैं। मैं नहीं जानता कि इन सवालों को कौन लिखता है? किस आधार पर वह इन सवालों को पूछते हैं?

या तो उन्हें डेटा की बिलकुल भी समझ नहीं है या वह इसे अपनी सुविधा के मुताबिक गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। सभी डेटा आधारहीन हैं।’ 

Related News
1 of 617

इससे पहले रविवार को कई बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे ‘प्रश्न अभियान’ की आलोचना की थी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेता को अपने स्क्रिप्ट राइटर को बदलने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा, ‘उन्हों अपना स्क्रिप्ट राइटर बदल देना चाहिए। कॉलेज लेवल की कविताओं सरीखे बयान जवाब देने के लायक नहीं हैं।’ 

पढ़ें :-मोदी सरकार को घेरते वक्त राहुल अब कर बैठे ‘गणित में गलती’

बता दे कि राहुल ने ‘प्रश्न अभियान’ के तहत प्रधानमंत्री पर 7वां सवाल दागा लेकिन इसमें उन्होंने जो आंकड़े दिए उनमें गणित की गलती कर बैठे। मिसाल के तौर पर ट्वीट के ग्रैफिक्स में बताया गया है कि 2014 में गैस सिलिंडर की कीमत 414 रुपये थी जो 2017 में 742 रुपये हो गई है और इस तरह उसकी कीमत में 179 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। लेकिन बढ़ोतरी का आंकड़ा गलत है। यह इजाफा 179 प्रतिशत के बजाय 79 प्रतिशत होना चाहिए। इसी तरह दाल की कीमत में 177 प्रतिशत का इजाफा बताया गया है जबकि होना चाहिए था 77 प्रतिशत। ग्रैफिक्स में बताया गया है कि 2014 में प्याज की कीमत 40 रुपये प्रति किलो थी जो 2017 में 80 रुपये प्रति किलो हो गई है और इस तरह प्याज की कीमत में 200 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। लेकिन यह इजाफा 100 प्रतिशत है न कि 200 प्रतिशत। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...