सीएम योगी ने भोजपुरी अंदाज में कुछ इस तरह दी प्रदेशवासियों को ‘छठ’ की बधाई

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को पहली बार भोजपुरी में दी बधाई आज डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, सुबह सूर्योदय के साथ होगा पारण छठ का पूर्वांचल में विशेष महत्व, इलाके की लोकप्रिय भाषा भोजपुरी है

0 52

लखनऊ –उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ‘छठ’ पूजा के तीसरे दिन प्रदेशवासियों को खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं. सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को पहली बार भोजपुरी में बधाई कहा, आप सब लोगन के हमरे ओर से ‘छठ’ के बहुत बहुत बधाई, छठी मईया आप सब लोगन के हर तरह से कल्याण करें. आप सब पर उनकर किरपा बनल रहे. जय छठी मईया.वहीं आज शाम को सीएम योगी लखनऊ में आयोजित छठ कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

Image result for छठ पूजा"

Related News
1 of 1,025

दरअसल उत्तर भारत में छठ पूजा का विशेष महत्व होता है. इस त्योहार को बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. छठ पर्व दिवाली के छह दिनों के बाद सेलिब्रेट किया जाता है. जिसे कार्तिक शुक्ल की पष्ठी तिथि को मनाते हैं. यह त्योहार 31 अक्टूबर से शुरू हो गया था जो कि 3 नवंबर को खत्म हो रहा है. इस त्योहार की शुरूआत नहाए-खाए से होती है.

Image result for छठ पूजा"

पहले दिन नहाए-खाए के बाद छठ के दूसरे दिन खरना होता है. खरना में लोग शाम को खाना खाते हैं. वहीं तीसरे चरण में लोग सूर्य पष्ठी मनाते हैं. इसमें सूर्य डूबने के बाद अर्घ्य देते हैं. इसके बाद चौथे और अंतिम चरण में होता है सूर्य का अर्घ्य महापर्व, जिसमें व्रती लोग उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...