गांव के किनारे दो तेंदुओं को देख मचा हड़कंप

तेंदुओं की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई

0 32

बहराइच— कतर्निया वन्य क्षेत्र से सटे झाला ग्राम के निकट आज तड़के दो तेंदुओं को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया । तेंदुओं की मौजूदगी की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई । लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस को दी । वन कर्मी व पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को हटाने का प्रयास कर रही है ।

कतर्नियाघाट वन्य क्षेत्र के मोतीपुर रेंज अंतर्गत ग्रामसभा झाला के मझरा बख्शी पुरवा गांव के निकट आज सुबह ७ बजे  तेंदुए की आवाज सुन ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया । सुबह उठकर ग्रामीण जब अपने खेतों में जा रहे थे तभी अचानक सड़क पर तेंदुए को देख ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया । मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई । ग्राम प्रधान राजेंद्र मौर्य द्वारा इसकी सूचना वन रेंज कार्यालय व स्थानीय पुलिस को दी गई ।

तेंदुए की सूचना पाकर मौके पर जालिम नगर चौकी इंचार्ज हरीश सिंह  वन क्षेत्राधिकारी  मोतीपुर एसटीएफ की टीम फॉरेस्ट गार्ड परशुराम त्रिपाठी टीम के साथ मौके पर पहुंच भीड़ को हटाकर तेंदुओं को घने जंगल मे भेजने के प्रयास में लगे हुये हैं । 

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...