बिजली दरों में बढ़ौतरी कर BJP सरकार ने दिखाया अपना असली चेहरा: अखिलेश

0 9

लखनऊ– सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के अगले ही रोज बिजली दरों में वृद्धि कर यूपी की भाजपा सरकार ने अपनी असली चेहरा दिखा दिया है।

Related News
1 of 1,456

यादव ने कहा कि 29 नवम्बर को नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण का मतदान करने जा रहे लोगों में से कई को सरकार की मंशा का अनुमान भी नहीं होगा कि अगले ही दिन उन पर बिजली दरों में जबरदस्त बढ़ौतरी का बोझ पड़ने वाला है। यह बढ़ौतरी योगी सरकार की राजनीतिक बेईमानी और अनैतिक आचरण को प्रदर्शित करती है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि भाजपा सरकार की किसानों के प्रति नफरत को दर्शाती है। उन्होंने मांग की कि विद्युत दरों में की गई वृद्धि तत्काल वापस ली जाए। यादव ने कहा कि सपा ने अपने शासनकाल में विद्युत उत्पादन का बुनियादी ढांचा विकसित कर 8500 मैगावाट से 16500 मैगावाट उत्पादन की व्यवस्था की थी, उसे भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में अनमीटर्ड बिजली उपभोक्ताओं की जो बिजली दरें तय हुई हैं, उसे तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो स्पष्ट है कि गांव की जनता को ठगा गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...