उपचुनाव जीतने के बाद सरोज सोनकर पहुंची माँ पूर्णागिरि के दरबार

21 अक्तूबर को मतदान व 24 अक्तूबर को हुए मतगणना में सरोज सोनकर ने 46482 मतों से जीत दर्ज की थी।

0 92

बहराइच — यूपी में हाल ही सम्पन्न हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद बलहा विधायक सरोज सोनकर उत्तराखंड में स्थित मां पूर्णागिरि के दरबार में पहुंची। यहां पर परिवार के साथ मां की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।

बलहा उपचुनाव में भाजपा ने इस बार सरोज सोनकर को प्रत्याशी बनाया था। 21 अक्तूबर को मतदान व 24 अक्तूबर को हुए मतगणना में सरोज सोनकर ने 46482 मतों से जीत दर्ज की। 25 अक्तूबर को नव निर्वाचित विधायक ने क्षेत्र में जुलूस निकालकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद बलहा विधायक दुसरे दिन उत्तराखंड के टनकपुर में स्थित मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए पहुंच गई।

Related News
1 of 162

विधायक के साथ पति एस.के.सोनकर व भाजपा नेता आलोक जिंदल के साथ मां पूर्णागिरि के दरबार पहुंची। यहां पर मां की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। विधायक ने बताया कि राजनीति में पहली बार में ही उन्हें विधायक का पद मिला। इस पर मां की पूजा कर उनका आर्शीवाद लिया। इस दौरान परिवार से बहन व अन्य मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...