गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा ने पुलिस अधिकारियों संग गरीबों को बांटे उपहार
समाजसेवियों के हाथ उपहार पाकर ग्रामीणों के खिले उठे चेहरे
बहराइच — दीपावली पर्व के अवसर पर मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम कुड़वा व परवानीगौढ़ी के गरीब परिवारों में पूर्व अंतरराष्ट्रीय गोल्फर व पुलिसकर्मियों ने पटाखे, मिठाइयां, पूजन सामग्री, फल आदि सामान वितरित कर लोगों को दीपावली की खुशियां दी। समाजसेवियों के हाथ उपहार पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिले उठे।
मिहींपुरवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम कुड़वा व परवानीगौढ़ी में काफी संख्या में गरीब तबके के लोग निवास करते हैं। इसको देखते हुए पूर्व अंतरराष्ट्रीय गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरुण चंद्र, मोतीपुर थानाध्यक्ष हर्षवर्द्धन सिंह, मिहींपुरवा चौकी इंचार्ज अजय कुमार तिवारी, मिहींपुरवा व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह व महामंत्री अतुल चौधरी की अगुवाई में सभी ने गरीबों को खाद्या सामग्री समेत अन्य सामान वितरित किए।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि गरीबों के दुख दर्द को बांटना सभी की जिम्मेदारी है। ज्योति सिंह रंधावा ने कहा कि सभी मिलकर एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। जिससे गरीबों के घर भी दीये जल सकें। उन्होंने कहा कि यह सभी भी हम लोगों की तरह हैं,लेकिन गरीबी के कारण मुख्य धारा से कटे हुए हैं। अतः यह हमारा सामाजिक दायित्व है कि हम सभी मिलजुल कर सभी मिलकर मदद करें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघचालक के बाबूलाल शर्मा, सेवा प्रमुख प्रमुख सुरेश वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आनंद वर्मा, समाजसेवी अनिल कुशवाहा ,मनीष सिंह,विक्की राइन अशोक वर्मा सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग लोग मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)