3 माह की बच्ची को मारने के बाद मां ने शव वॉशिंग मशीन में छिपाया

0 31

गाजियाबाद– गाजियाबाद में एक माँ ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। मामला निवाड़ी इलाके का है। एसपी देहात अरविंद मौर्य ने बताया कि खंजरपुर निवासी 22 वर्षीय आरती की शादी पतला निवासी मोहित के साथ डेढ़ साल पहले हुई थी। आरोपी महिला ने 3 माह पहले एक बच्ची को जन्म दिया था।

Related News
1 of 791

जिसका नाम शिवन्या था।इसी बीच आरती ने अपनी 3 माह की बेटी शिवन्या की हत्या कर वाशिंग मशीन में छुपा दिया और ऊपर से कपड़े भर दिए, लेकिन अचानक ही जब आरती का पति मोहित वापस लौटा और शिवन्या की खोजबीन शुरू की गई। काफी तलाश करने के बाद जब शिवन्या नहीं मिली तो आरती से गहन पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी महिला ने पति को बताया उसे कोई जानवर उठाकर ले गया है उसके बाद भी पूरे गांव में आस-पास के लोगों ने शिवन्या को ढूंढते हुए छानबीन शुरु की।लेकिन शिवन्या का कहीं कोई अता पता नहीं चला।

इसी बीच परिवार के किसी सदस्य ने अचानक वाशिंग मशीन के कपड़े निकाले और देखा तो शिवन्या वाशिंग मशीन में मृतक अवस्था में पड़ी हुई थी। आरती से गहन पूछताछ की गई तो आरती ने बताया कि उसे बेटे की चाहत थी और उसके घर बेटे की जगह बेटी ने जन्म लिया था। इसलिए मैंने उसकी हत्या कर दी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...