…जब डीजीपी सुलखान सिंह को बोलना पड़ा SORRY
लखनऊ– राजधानी के आईटी कॉलेज में आज से शुरु हुए वुमेन सिक्योरिटी वीक की शुरुआत यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह ने की। इस कार्यक्रम में आईजी (वुमेन पावर हेल्पलाइन) नवनीत सिकेरा ने भी शिरकत की । कार्यक्रम में गर्ल्स ने उनसे कई सवाल किए।
इस दौरान यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह से एक लड़की ने कहा, “हमारे साथ फ्रेंड के साथ एक मैटर हुआ था। इसकी शिकायत हमने वूमन पावर हेल्पलाइन में की थी। उधर से ये जवाब आया कि आपको अपने फ्रेंड के फोन से कॉल करना होगा। आखिर ऐसा क्यों हैं। डीजीपी ने कहा,” नहीं, आपके साथ ऐसा नहीं होगा। I M SORRY, कोई भी कभी कंम्पलेन कर सकता है।”
डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा, “कोई भी समाज अपने अधिकारो के प्रति सजग नहीं रहेगा, वो नीचे जाएगा। ये नेचर है। लड़कियों से ये अपील करता हूं, “आप अलर्ट रहेंगी, और ज्यादा बेहतर हो सकता है। डेटा में देखा जाए, तो क्राइम के मामले में गर्ल्स से ज्यादा ब्वॉयज है। कोई लड़की या महिला उत्पीड़न का शिकार होती है तो उसके साथ खड़े होना है । हम इसीलिए अवेयरनेस फैलाना चाहते हैं । किसी को विक्टिम मान लेना ठीक नहीं है। ट्विटर पर हम शिकायतें ले रहे हैं। जीआरपी का अलग ट्विटर हैंडल है। E-FIR सिस्टम की शुरुआत हम लोगों ने किया है।”