कमलेश तिवारी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी
गिरफ्तार हुए नावेद और मौलाना दोनों हत्यारोपियों शेख अशफाक हुसैन और पठान मोईनुद्दीन अहमद की मदद की थी
बरेली — हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में बरेली से एक और गिरफ्तारी हुई है. बरेली से मौलाना सैय्यद कैफी अली की गिरफ्तारी के बाद लॉ स्टूडेंट और पेशे से वकील मोहम्मद नावेद को यूपी पुलिस और एटीएस ने लंबी पूछताछ के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि नावेद और मौलाना दोनों पर ही हत्यारोपियों शेख अशफाक हुसैन और पठान मोईनुद्दीन अहमद को पनाह देने व इलाज करवाने में मदद की थी. इससे पहले पुलिस ने गुरुवार शाम को मौलाना कैफी अली को गिरफ्तार किया था. कहा जा रहा है कि इन दोनों के अलावा भी दो अन्य की जानकारी भी पुलिस को मिली है जिन्होंने दोनों आरोपियों की मदद की थी.यहीं नहीं आरोप है कि कमलेश तिवारी की हत्या के बाद फरार हुए दोनों आरोपियों को बरेली में रुकवाया उसके बाद नेपाल बॉर्डर तक पहुंचने में मदद की थी.