जानें! कहाँ और किस तारीख को होगा राजधानी मेयर व पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह

0 18

लखनऊ– नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को हो सकता है। रविवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस तिथि पर चर्चा हुई। मंगलवार को होने वाले शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है।

Related News
1 of 103

शपथ ग्रहण के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) या कन्वेंशन सेंटर को प्रस्तावित किया गया है। हालांकि भीड़ जुटने के लिहाज से आईजीपी को ज्यादा मुफीद बताया गया है।  

शपथ ग्रहण समारोह में पार्षद और उनके परिवारीजनों के अलावा बाकी किसी को भी आने की इजाजत नहीं होगी। बीजेपी के नेताओं की भी बहुत छांटकर सूची तैयार की जाएगी। पूर्व मेयरों के अलावा शहर के सभी मंत्री, सांसद, विधायक, विश्वविद्यालयों के कुलपति, विभिन्न संस्थाओं के निदेशकों के अलावा प्रमुख अधिकारियों और गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में अधिकतम 1500 लोग ही शामिल हो सकेंगे। 

मंगलवार को ही शपथ लेने के पीछे धार्मिक वजह जोड़ी जा रही है। संयुक्ता का पूरा परिवार हनुमान भक्त है। चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले और जीत के बाद संयुक्ता भाटिया अपने परिवार समेत सबसे पहले हनुमान सेतु मंदिर ही पहुंची थी। इससे पहले पूर्व मेयर दिनेश शर्मा ने भी अपने दोनों कार्यकाल के दौरान मंगलवार को शपथ ली थी। वह कार्यकारिणी और सदन की बैठकें भी मंगलवार को ही करते थे। यूपी सरकार की कैबिनेट की बैठक भी मंगलवार को ही होती है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...