कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी ने भरा पर्चा
नई दिल्ली– आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जिसका ना जाने कब से इंतजार सोनिया गांधी को था, जी हां आज उनके पुत्र राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष बनने के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उनके नाम के प्रस्तावकों में शामिल रहे। चुनाव में राहुल अकेले उम्मीदवार ही हैं अभी तक।
सोमवार को नामांकन की आखिरी तारीख है। रविवार तक किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया था। पांच दिसंबर को इनकी स्क्रूटनी होगी। अगर राहुल के खिलाफ कोई और नॉमिनेशन फाइल नहीं करता है तो पांच दिसंबर को ही यह तय हो जाएगा कि वे ही अगले पार्टी अध्यक्ष होंगे। वैसे 11 तारीख को नाम वापिस लेने की आखिरी तारीख है और उसी दिन नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा। इस बीच देश के पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के डार्लिग हैं और वह पार्टी की महान परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। ऐसा हुआ तो वे इस पद पर पहुंचने वाले नेहरू-गांधी परिवार के छठे शख्स होंगे। नामांकन से पहले राहुल गांधी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी । आपको बता दें कि नामांकन होने के बाद अध्यक्ष पद के लिए 19 दिसंबर को काउंटिंग होगी और इसी दिन निर्धारित होगा कि कांग्रेस का अध्यक्ष कौन होगा, वैसे राहुल गांधी की सीट पक्की है क्योंकि उनके सामने अभी तक किसी और ने अपनी दावेदारी पेश नहीं की है। इस बारे में फैसला कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में हुआ था , जो कि 20 नवंबर को हुई थी। राहुल गांधी अगर पार्टी चीफ बनते हैं तो पूरे बीस साल बाद पार्टी को नया अध्यक्ष मिलेगा।