कमलेश ति‍वारी हत्याकांड : ATS की हिरासत में 6 संदिग्ध

बिजनौर के 2 मौलानाओं के खिलाफ लखनऊ में नामजद मुकदमा दर्ज

0 222

लखनऊ — राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े में हुए कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में यूपी पुलिस ने बिजनौर से मौलाना अनवारुल हक को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड के तार सूरत तक पहुंच गए हैं। बताया जा रहा कि इस हत्या की साजिश सूरत में रची गई है। फिलहाल सीसीटीवी से हत्यारों की पहचान की गई है।

Related News
1 of 55

वहीं गुजरात एटीएस (ATS) ने सूरत से 6 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। इसके अलावा शुक्रवार को ही हत्याकांड में बिजनौर के 2 मौलानाओं के खिलाफ लखनऊ में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। इन पर हत्या, आपराधिक साजिश की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।मौलाना मुफ्ती नईम काजमी, इमाम मौलाना अनवारूल हक पर एफआईआर दर्ज की गई है। 2015 में दोनों मौलानाओं ने कमलेश के सिर पर 1.5 करोड़ का इनाम रखा था।

कमलेश तिवारी की पत्नी ने नाका हिंडोला थाने में इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े हत्या से बवाल मचा हुआ है। परिवार ने सरकार से 5 करोड़ का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments