भाजपा सांसद कौशल किशोर ने लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर उठाए गंभीर सवाल
बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर मलिहाबाद पुलिस को कटघरे में खड़ा किया
लखनऊ — राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर ने लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर मलिहाबाद पुलिस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि मलिहाबाद पुलिस का अवैध वसूली कर पीड़ितों को और पीड़ित करना मुख्य काम बन गया है.इस मामले में आला अधिकारियों ने अवगत कराने के बाद भी संज्ञान में नहीं लिया गया.
यही नहीं सांसद ने अपने ट्वीट में भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण कुमार रघुवंशी के एक ट्वीट का जिक्र किया है. इस ट्वीट में कृष्ण कुमार रघुवंशी ने एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि थाना मलिहाबाद की पुलिस द्वारा पूरी तरह से सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. वर्दी के नशे में चूर पुलिसकर्मियों का व्यवहार पूरी तरह से जनता विरोधी है. उक्त वीडियो का संज्ञान लेकर जब मैंने थाना प्रभारी मलिहाबाद से बात की तो उनका जवाब बहुत ही बेतुका और व्यवहार बहुत खराब था. संबंधित अधिकारी तत्काल संज्ञान लें अन्यथा मैं स्वयं भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ पूरी मलिहाबाद की जनता को लेकर धरने पर बैठूंगा.
दरअसल एक वीडियो में रामादेवी नाम की महिला कह रही हैं कि उनकी बेटी के झगड़े में राम सहाय और संतोष नाम के शख्स ने उन्हें मारा. जब वह मलिहाबाद थाने की कसमंडी पुलिस चौकी पर गईं तो वहां चौकी प्रभारी दरोगा सर्वेश शुक्ला ने उन्हें धमकाया कि किसी के पास जाओ, कोई कार्रवाई नहीं होगी. अगर सांसद के पास गई तो उलटा तुम्हारे ऊपर केस लगा देंगे.जिसको लेकर कौशल किशोर पुलिस पर सवाल उठा रहे है.