अब चंदौली जिले का नाम बदलने की तैयारी में योगी सरकार, होगा ये नाम
1997 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने वाराणसी से अलग कर बनाया चंदौली जिला
चंदौली— इलाहाबाद के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब वाराणसी से सटे चंदौली जिले का नाम बदलने की तैयारी कर रही है.सूत्रों की माने चंदौली जिले को पंडित दीनदयाल नगर किया जाएगा. इसके लिए शासन से रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसे जिला प्रशासन ने भेज दिया है. कहा जा रहा है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के दौरान सीएम योगी इसकी घोषणा कर सकते हैं.
गौरतबल है कि 1997 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने वाराणसी से अलग कर चंदौली जिला बनाया था. इससे पहले यह वाराणसी जिले का हिस्सा था.वहीं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि पिछले दिनों जिले का नाम परिवर्तित करने के लिए शासन से रिपोर्ट मांगी गई थी. जिला स्तर से इस मामले में शासन को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है. नाम बदलने की घोषणा शासन स्तर से की जाएगी. शासन से जो भी निर्देश प्राप्त होगा उसका पालन किया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले जिले के मुख्य रेलवे स्टेशन मुगलसराय जंक्शन का नाम पिछले साल ही बदलकर पंडित दीनदयाल जंक्शन किया गया था. अब पूरे जिले का नाम ही पंडित दीनदयाल नगर करने की तैयारी है.