अब रेल यात्री भीम एप से भी कर सकेंगे टिकट बुक

0 38

न्यूज डेस्क — डिजिटल ढंग से आरक्षित टिकटों की संख्या में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने के बाद रेलवे ने कहा कि यात्री अब ‘भीम’ एप के जरिए भी अपने टिकटों को बुक करा सकते है. रेलवे बोर्ड में सदस्य मोहम्मद जमशेद के मुताबिक, “टिकट खरीदार अब कल से भारत इंटरफ़ेस फॉर मनी (भीम) का भी इस्तेमाल कर सकते है.

 

उन्होंने कहा कि नोटबंदी से पहले लगभग 58 प्रतिशत आरक्षित टिकट ऑनलाइन बुक होती थी. अक्तूबर 2016 के बाद से यह संख्या बढ़कर 70 प्रतिशत हो गई है.”जमशेद ने आगे कहा, “आरक्षित (टिकट) श्रेणी में लगभग तीन से पांच करोड़ लोग ई टिकट के माध्यम से डिजिटल लेन-देन की ओर बढ़े हैं. काउंटरों पर लगभग 30 प्रतिशत यात्री आरक्षित टिकटों को खरीदते हैं. हमने डेबिट और क्रेडिट कार्डों के लिए कार्ड स्वाइपिंग मशीनों को लगाया हैं.

Related News
1 of 1,065

दरअसल अधिकतर लोग कार्ड या नकदी लेकर नहीं चलते ऐसे यात्रियों मदद करने के लिए रेलवे शनिवार से यूपीआई की शुरूआत करने जा रहा हैं.इसके लिए यात्री अपने मोबाइल फोनों के साथ काउंटर पर जा सकते हैं और अपनी टिकटों को आरक्षित करा सकते हैं.”

बता दें कि BHIM एप के जरिए आसानी से भुगतान किया जा सकता है. इसके लिए किसी तरह को कोई शुल्क नहीं देना होगा है. लेकिन आपका बैंक यूपीआई और आईएमपीएस फीस ले सकता है. वहीं इस एप का इस्तेमाल करने के लिए यह बिल्कुल भी जरुरी नहीं है कि आपकी नेट बैंकिग चालू हो. सिर्फ आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक के पास रजिस्टर होना चाहिए.

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...