सड़क पर हुआ ऐसा हदसा कि सात जन्मों का साथ 7 महीनों में ही छूट गया…

दंपत्ति घाटमपुर कोतवाली के भदरस गांव के रहने वाले थे.

0 44

कानपुर देहात–कानपुर देहात में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। मूसानगर थाना क्षेत्र के चपरघटा हाइवे पर बाइक सवार दंपत्ति को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया।

बाइक सवार नव विवाहिता राधा देवी की मौके पर ही मौत हो गयी और पति चरण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। चरण सिंह को उपचार के लिए कानपुर में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है।

Related News
1 of 2,294

बता दें कि दंपत्ति घाटमपुर कोतवाली के भदरस गांव के रहने वाले थे और मृत्तका राधा की शादी महज़ 5 महीने पहले ही चरण सिंह से हुयी थी और नव विवाहित दंपत्ति मूसानगर से घर वापस आ रहे थे। फिलहाल आरोपी ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

(रिपोर्ट-संजय कुमार, कानपुर देहात)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...