आज आप पूछ सकते हैं यूपी DGP से Twitter पर सीधा सवाल
लखनऊ– जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने के लिए यूपी पुलिस कुछ ज्यादा ही संजीदा नज़र आ रही है। यूपी पुलिस भी अब डिजिटल हो गई है। पहली बार डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) से जनता ट्विटर पर सीधे सवाल पूछ सकती है। गुरुवार को शाम 5.30 बजे से 6.30 बजे तक डीजीपी सुलखान सिंह जनता से सीधा संवाद करेंगे।
डीजीपी सुलखान सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए लोगों से सीधे जुड़ेंगे। डीजीपी के जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया- “डीजीपी गुरुवार शाम 5.30 बजे से 1 घंटे के लिए ट्विटर पर खुद जनता के सवालों का जवाब देंगे। वह जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान भी करेंगे।”
ऐसे पूछ सकते हैं सवाल:
डीजीपी पीआरओ ने बताया- “इस संवाद को #Esamvadupp नाम दिया गया है। जिसमें जनता #Askdgpup के जरिए अपने सवाल पूछ सकती है। श्रीवास्तव ने बताया- ‘पूरे प्लान के साथ यह पहल जिलों में की जाएगी, जिलों के कप्तान जनता से सीधे संवाद करेंगे।’ ट्विटर हैंडल यूपीपुलिस पर राज्य पुलिस के 2 लाख 76 हजार से अधिक फॉलोअर हैं। राज्य पुलिस की ट्विटर सेवा पिछले साल सितंबर में शुरू की गई थी। यूपी पुलिस को ट्विटर में बेहतर सेवा के लिए सम्मानित भी किया गया है।