बहराइचः सरोज सोनकर को चुनावी वैतरणी पार कराने को 16 को सीएम आएंगे बलहा

सीएम की जनसभा को देखते हुए तैयारियां जोरो पर

0 131

बहराइच — बलहा उपचुनाव को देखते हुए पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 अक्तूबर को जनसभा करेंगे। जनसभा उर्रा कारीकोट के मैदान में आयोजित होगी। जिसकी तैयारी में पार्टी कार्यकर्ता जुट गए हैं।

बलहा उपचुनाव के लिए मतदान करीब आ रहा है। इसको देखते हुए सभी राजनीतिक दल उपचुनाव में अपनी ताकत झोंक रहे हैं। बलहा उपचुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 16 अक्तूबर को जनपद के दौरे पर आएंगे। वह बलहा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी सरोज सोनकर के समर्थन में उर्रा के कारीकोट के मैदान में होगी।

Related News
1 of 208

जनसभा को देखते हुए पार्टी के कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं। पार्टी के बड़े नेताओं द्वारा क्षेत्र में दौरा शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। मुख्यमंत्री की जनसभा की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने अभी से अधिकारियों के साथ बैठक कर मंथन शुरू कर दिया है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments