लखनऊ — ट्रॉमा सेंटर में हुई मारपीट व बवाल का मामला अब तुल पकड़ने लगा है।इस मामले में मेडिसिन व ऑर्थोपेडिक्स विभाग के तीन-तीन डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है साथ ही इस मामले में गठित कमेटी ने जांच भी शुरू कर दी है।इसके अलावा शराब पीकर बेहोश होने वाले दोनों डॉक्टरों को ड्यूटी पर नहीं लिया गया है। जांच कमेटी ने चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में दोनों पक्षों की बात सुनी।वहीं केजीएमयू प्रशासन मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कह रहा है।
बता दें कि शराब पार्टी करने के बाद केजीएमयू के ऑर्थोपेडिक्स विभाग के दो रेजीडेंट बेहोश हो गए थे। विभाग के अन्य रेजीडेंट इन्हें लेकर शनिवार देर रात ट्रामा पहुंचे, जहां मेडिसिन विभाग के रेजीडेंटों से विवाद हो गया। इसके बाद दोनों विभाग के रेजीडेंटों में जमकर मारपीट हुई। दोनों तरफ से चौक कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
तीसरी रिपोर्ट केजीएमयू के चीफ प्रॉक्टर प्रो. आरएएस कुशवाहा ने दर्ज कराई है। सोमवार को सीएमएस प्रो. एसएन शंखवार ने दोनों विभागों के तीन-तीन रेजीडेंटों को निलंबित कर दिया है। इसमें ऑर्थोपेडिक्स विभाग के डॉ. राहुल शुक्ला, डॉ. शुभम, डॉ. अनुश्रव राव, मेडिसिन विभाग के डॉ. मयंक, डॉ. प्रदुम्न माल व डॉ. कृष्णपाल सिंह परमार शामिल हैं।
इस पूरे मामले की जांच डॉ. जीपी सिंह, डॉ. बीके ओझा, डॉ. अनूप वर्मा, डॉ. सुरेश कुमार व डॉ. सुजाता ने शुरू कर दी है। टीम ने ट्रॉमा सेंटर सेकेंड फ्लोर पर लगे सीसी कैमरों का रिकॉर्ड तलब किया। साथ ही चिकित्सकों के जल्द ही बयान दर्ज किए जाएंगे।