‘मुझे ऐसे कार्यकर्ता चाहिए जो दूसरों को पीटते हैं, खुद नहीं पिटते’-राज ठाकरे
मुंबई– मुंबई के विक्रोली इलाके में मराठी साइनबोर्ड न लगाने के मुद्दे को लेकर दुकानदारों के साथ हुई झड़प में एनएनएस (महाराष्ट्र नव निर्माण सेना) के 4 कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में पार्टी के मुखिया राज ठाकरे ने सोमवार को हुई एक बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर इसी तरह से कार्यकर्ता मार खाते रहे तो उन्हें उनके पद से हटा दूंगा।
ठाकरे ने कहा, ‘मुझे ऐसे कार्यकर्ता चाहिए जो दूसरों को पीटते हैं, खुद नहीं पिटते।’
ठाकरे ने शिवाजी पार्क स्थिति अपने आवास कृष्णकुंज में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा, ‘यदि अगली बार पीटे गए तो मैं तुम्हें सारे पदों से हटा दूंगा।’ उन्होंने कहा कि अगली बार ऐंटी हॉकर ड्राइव में जाते वक्त यह याद रखें और तैयार रहें कि पिटाई न हो, आखिर वे लोग आपकी पिटाई करने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं। विक्रोली में हुआ मामला अपमानजनक है। मैं नहीं चाहता कि यह दोबारा हो। यदि हम खुद की रक्षा नहीं कर सकते हैं तो हम लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से कैसे उठाएंगे। यह अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’