अब मिला ‘हसरत जयपुरी रामगंज में रहता है’ लिखा नया पत्थर ,गहराया रहस्य
जयपुर– जयपुर के नाहरगढ़ किले की दीवार से लटकी मिली एक शख्स की लाश के मामले का रहस्य गहराता ही जा रहा है। इस बीच मंगलवार को किले के ही एक और पत्थर पर लिखावट मिलने से पुलिस की मुश्किल बढ़ गई है। पिछले सप्ताह जिस जगह पर चेतन सैनी नामक शख्स की लाश मिली थी, उसी जगह एक पत्थर पर नई लिखावट मिली है। इस पत्थर पर लिखा है- ‘हसरत जयपुरी रामगंज में रहता है।’
अब पुलिस के लिए यह नई लिखावट एक चुनौती बन गई है। इसके साथ ही चेतन की हत्या या फिर सूइसाइड का रहस्य गहरा गया है।
पढ़े पहले पत्थर की कहानी:-पद्मावती विवादःकिले पर लटकता मिला शव, पत्थिरों पर लिखा- हम पुतले नहीं जलाते,लटकाते है
गौरतलब है कि नाहरगढ़ किले की दीवार से राजस्थान यूनिवर्सिटी से इतिहास में ग्रैजुएट चेतन सैनी नाम के युवक का शव लटका मिला था। शव के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कर परिवारवालों को बुलाया गया था। शव के पास पड़े पत्थर पर कोयले से लिखा मिला था कि ‘हम सिर्फ पुतले नहीं जलाते, बल्कि लटकाते हैं।’