निकाय चुनाव : राजधानी में भारी अनियमितता के चलते यहां हुयी वोटिंग रद्द…

0 16

लखनऊ– निकाय चुनाव के दूसरे चरण में बालागंज में भारी अनियमितता पाए जाने के कारण राज्‍य निर्वाचन आयोग ने पार्षद पद का मतदान रद्द कर दिया है। अब यह मतदान 29 नवंबर को होगा। सोमवार को देर शाम निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी एवं विभागाध्‍यक्ष जय प्रकाश सिंह ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को इसका आदेश जारी कर दिया है।

Related News
1 of 103

प्रेक्षक ने यहां पर पु‍र्नमतदान कराने की शिफारिस की थी। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई रविवार को झड़प और लाठी चार्ज के बीच कम मतदान हुआ तो वहीं नगर निगम के वार्ड संख्‍या 15 बालागंज के मतदान केंद्र संख्‍या 76 में बनाए गए बूथ नंबर 277 पर भारी अनियमितता पाई गई थी। इसे लेकर प्रेक्षक महेश गुप्‍ता ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट भी मांगी थी इसके बाद उन्‍होंने यहां पर फिर से मतदान कराने के लिए राज्‍य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा था। इसी आधार पर निर्वाचन आयोग ने यहां के मतदान को रद्द करते हुए पुन: मतदान कराने का आदेश दिया है। अब 29 नंवबर को फिर से पार्षद पद के लिए वोट डाले जाएंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...