बदायूं–जिले में आज पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें कृषि, विज्ञान, शिक्षा, स्वाथ्य आदि के स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी दी गई।
प्रदर्शनी का शुभारंभ यूपी सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और बदायूं की सांसद संघमित्रा मौर्य ने किया। प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद मंत्री ने जिला महिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया और मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मरीजों को फल बांटे। साथ ही अस्पताल में मरीजों को और अधिक सुविधाये देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही मंत्री ने पोषण माह के तहत बच्चों को दलिया खिलाया और लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों सम्बोधित किया और कहा की पीएम मोदी ने देश का जो विकास कार्य कराया वह कोई नहीं करा सकता है।
उन्होंने कहा मोदी जी ने पूरे देश का सब का साथ सब का विकास के आधार पर विकास किया है। आज हम सब और पुरा देश चाहता कि नरेंद्र मोदी जी लंबे समय तक हमारे देश का नेतृत्व करते हैं। इस मौके पर भाजपा सांसद डाक्टर संघमित्रा मौर्य, डीएम,एसएसपी भाजपा जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना, बदायूं)