सबसे तेज़ 300 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने अश्विन,इस दिग्गज को छोडा पीछे..
स्पोर्ट्स डेस्क — भारत और श्रीलंका के बीच नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में जहां एक भारत ने श्रीलंका पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की वही अश्विन इस मैच में 8 विकेट लेने के साथ एक बड़ा कमाल भी किया है. उसके इस कमाल पर क्रिकेट प्रेमियों का नाज़ करना लाजमी है.
अश्विन ने क्रिकेट के इतिहास में अब रिकार्ड एक ऐसा नया अध्याय जोड़ा जो किसी भी क्रिकेटर के लिए गर्व की बात है.दरअसल अश्विन ने सबसे तेज़ 300 विकेट लेने का नया विश्व रिकार्ड बनाया है. अश्विन ने ये कीर्तिमान अपने 54वें टेस्ट में किया है. इस नए विश्व रिकार्ड के साथ ही उन्होंने सबसे तेज़ 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ डेनिस लिली का रिकार्ड तोड़ दिया है.
आस्ट्रेलिया के इस महान तेज गेंदबाज ने 1981 में 56 टेस्ट मैचों में यह रिकार्ड बनाया था. वहीं इसके 36 साल बाद अश्विन ने यह रिकार्ड अपने अपने नाम कर लिया.इसके साथ ही अश्विन ने इस कड़ी में कई दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया. श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (58 टेस्ट), रिचर्ड हैडली , मैल्कम मार्शल और डेल स्टेन (61 टेस्ट) इनमें शामिल है.इस रिकार्ड के साथ ही अश्विन भारत के ऐसे पांचवें गेंदबाज़ बन गए हैं जिन्होंने 300 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.
उनसे अधिक विकेट अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417) और जहीर खान (311) ने लिये हैं.बिशन सिंह बेदी (266), भगवत चंद्रशेखर (242) और ईरापल्ली प्रसन्ना (189) की मशहूर तिकड़ी तो काफी पीछे है.मैच के बाद अश्विन ने कहा,‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि 300 से दुगुने विकेट ले सकूं। अभी मैने 50 टेस्ट ही खेले हैं. स्पिन गेंदबाजी आसान नहीं है. हमने कई ओवर फेंके और ब्रेक का भी मुझे फायदा मिला. अब मैं तरोताजा महसूस कर रहा हूं.’’
उन्होंने कहा,‘‘कैरम बॉल बेहतरीन गेंद है और पिछले 24 महीने में मैने ज्यादा नहीं फेंकी. मैने इस पर काफी मेहनत की है. मेरा ब्रेक थोड़ा लंबा रहा लेकिन वोर्सेस्टर में मैने अच्छा प्रदर्शन किया और कई नयी चीजें सीखी. इससे संयम भी बढ़ा है जब विकेट जल्दी नहीं मिल रहे हों.’’वहीं मैच के तुरंत बाद अश्विन ने एक ट्वीट कर विराट कोहली को भी थैंक्स कहा.अश्विन का 300वां शिकार लाहिरू गामेगे थे जिन्हें उन्होंने दूसरा पर आउट किया. उनका औसत 25.15 रन प्रति विकेट रहा है.खास बात ये है कि बीते तीन साल से लगातार अश्विन के विकेट लेने का औसत 50 विकेट से ज्यादा है. विश्व में ऐसा रिकार्ड सिर्फ दो ही खिलाड़ी के नाम हैं, मुरलीधरन और शेनवॉर्न.