निकाय चुनाव: लखनऊ में डेढ़ लाख वोटरों के नाम हुए वोटर लिस्ट गायब…
लखनऊ– यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग के दौरान उस वक्त कई वोटरों को मायूसी हुई जब वे पोलिंग बूथ पर पहुंचे। लेकिन इन वोटरों के नाम ही वोटर लिस्ट से गायब थे। मतदाता सूची में नाम न होने पर रविवार को करीब डेढ़ लाख लोग वोट नहीं डाल सके। हर बूथ पर कई ऐसे थे, जो वोटर आईडी लेकर पहुंचे, लेकिन लिस्ट में उनका नाम नहीं मिला।
विराट खंड-2 में कई नामचीन लोगों का नाम भी सूची में नहीं था। यहां लगभग 300 से ज्यादा लोग वोट डालने से मरहूम रहे । यही हाल कई जगह रहा। हद तो तब हो गयी जब इसी तरह राजाजीपुरम के आलमनगर वार्ड में पूरा शीतलापुरम इलाका ही गायब हो गया। शीतलापुरम से काफी कम वोटर्स का नाम वोटर लिस्ट में था। राजाजीपुरम के ही जलालपुर में भी कई वोटर दिन में कई बार अपना नाम ढुँढ़वाने के लिए सभी पार्टियों के बस्तों पर चक्कर काटते रहे; लेकिन मायूस होकर वापस लौट गए। इस दौरान वोटर लिस्ट से गायब हुए लोगों में काफी आक्रोश दिखा। अधिकतर लोगों का कहना था कि हर बार तो उन्होंने मतदान किया है ; फिर इस बार कैसे उनका नाम लिस्ट में नहीं है। इसके अलावा कई लोगों के पोलिंग सेंटर भी बदल दिए गए थे ; जिससे उन्हें काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा।
मेट्रो सिटी में करीब 300 फ्लैट हैं, लेकिन यहां रहने वाले बाशिंदों में से किसी का नाम लिस्ट में नहीं था। डालीबाग के शालीमार हाइट, शालीमार इंपीरियल, मदन मोहन मालवीय रोड स्थित अपार्टमेंट में भी 400 से ज्यादा लोगों के नाम गायब रहे। नरही के गंगा सागर अपार्टमेंट में यही हाल था। जानकीपुरम द्वितीय वॉर्ड में सहारा स्टेट में 50 फीसदी लोगों के नाम लिस्ट में नहीं थे।
यह भी पढ़े :-वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम गायब होने पर अखिलेश ने कसा बीजेपी सरकार पर तंज
रिपोर्ट – श्वेता सिंह , लखनऊ