गुजरात में चुनावी बिगुल फूंकने पहुंचे मोदी, कहा-विपक्ष ने कीचड़ उछाला अब कमल खिलना तय

0 25

गुजरात — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात दौरे पर है.जहां कच्छ से चुनावी बिगुल फूंकनेगे.इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कच्छ के आशापूरा मंदिर में दर्शन भी किए. यहां से प्रधानमंत्री भुज के आर आर लालन कॉलेज के लिए रवाना होंगे जहां उन्हें रैली को संबोधित करना है.

वहीं मंदिर में दर्शन के बाद प्रधानमंत्री मोदी भुज में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”विपक्ष ने कीचड़ उछाला है, अब कमल खिलना आसान है. मैंने मां आशापूरा से 182 सीटों का आर्शीवाद लिया है. गुजरात के कोन कोने में जनता का आशीर्वाद लेने निकला हूं. हमारे पासल विकास है और विपक्ष के वंशवाद है.”

Related News
1 of 296

बता दें कि प्रधानमंत्री ने दिन की शुरुआत कच्छ के 1500 साल पुराने आशापूरा मंदिर से की. यहां प्रधानमंत्री महिलाओं, बच्चों और पुरुषों से मिले. इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां जो भी मांगा जाता हो वो मिल जाता है.गुजरात में आज प्रधानमंत्री के मेगा शो की तैयारी की गई है. प्रधानमंत्री आज चार रैलियों को संबोधित करेंगे. रैलियां इस तरह आयोजित की गई है कि एक दिन में 24 विधानसभा सीटों पर मोदी का असर हो. मतलब एक रैली करने से 6 विधानसभा पर असर हो.

प्रधानमंत्री मोदी 29 नवंबर को भी चार रैलियां करेंगे. आज और 29 नवंबर को मोदी की रैली सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में है. मोदी लोकसभा चुनाव के पहले लालन मैदान से ही चुनावी रैली शुरू की थी.15 अगस्त 2013 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुज के लालन कॉलेज में तिरंगा फहराया था. उस दौरान मंच लाल किले की शक्ल में बनाया गया था. इस मंच से मोदी तत्कालीन मनमोहन सरकार पर जमकर बरसे थे.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...