फिर पड़ी महंगाई की मार, टमाटर पहुंचा 80 के पार

0 12

न्यूज डेस्क — महंगाई ने एक बार फिर जनता की कमर तोड़ दी है.आसमान छूते सब्जियों के दामों से जनता त्रस्त है. इन दिनों टमाटर आसमान छू रहा है.थोक मंडी में जहां टमाटर का भाव 50 रुपये किलो के ऊपर पहुंच गया है. वहीं, खुदरे में टमाटर 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है.

दुकानदारों का कहना कि ‘’पिछले कई दिनों से टमाटर का भाव 70 से 80 रुपए चल रहा है और अभी दाम कम होने के आसार नहीं हैं.’’ जानकारी के मुताबिक, टमाटर में इस तेजी आने की वजह सप्लाई का कम होना बताया जा रहा है.सब्जी मंडी में टमाटर के दाम करीब 50 रुपए किलो हो गए हैं, जो 15 दिन पहले 20 रुपए किलो हुआ करते थे. जबकि प्याज के दाम 50 से 55 रुपये किलो हो गए हैं. मंडी में काम करने वाले इस्माइल बताते हैं कि 15 दिन पहले प्याज के दाम 20 रुपये किलो थे. इस्माइल सब्जियों के बढ़ते दामों के पीछे जीएसटी का हवाला दे रहे हैं.

Related News
1 of 1,062

बता दें कि देश में सबसे ज्यादा टमाटर की पैदावार कर्नाटक, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में होती है. महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है. वहीं, खराब रास्तों की वजह से टमाटर मंडियों में देरी से पहुंच रहा है. इन्हीं वजहों से टमाटर के भाव 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं.

दरअसल देश में साल में दो बार टमाटर का उत्पादन होता है. टमाटर की एक फसल फरवरी के आसपास बोई जाती है, वहीं दूसरी फसल अगस्त तक बोई जाती है, जो नवंबर में तैयार होती है. इससे साफ है कि जब तक टमाटर की जाड़े की फसल बाजार में नहीं आएगी, टमाटर महंगा होता रहेगा.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...