निकाय चुनाव : दूसरे चरण के लिए तैयारियां पूरी ,कल होगी वोटिंग

0 21

लखनऊ — नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग कल रविवार को संपन्न होगी। दूसरे चरण में 6 नगर निगम सहित 25 जिलों में प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जायेगा। 25 जिलों की 132 नगर पंचायत एवं 189 निकायों के लिए कल मतदाता अपना मतदान करंगे। इसके लिए 4056 मतदान केंद्रों पर 13,776 बूथ बनाये गए हैं ; जहाँ लगभग 1.29 करोड़ वोटर अपना बहुमूल्य मत देंगे। इनमें 69 लाख 37 हजार 469 पुरुष व 59 लाख 65 हजार 220 महिलाएं हैं। 43 में से 38 थाना क्षेत्रों को भी मतदान केंद्र बनाया गया है। अलीगढ , लखनऊ , वाराणसी समेत 12 जिलों को संवेदनशील घोषित किया गया है। दूसरे चरण में लखनऊ समेत 25 जिलों के 6 नगर निगम, 51 नगर पालिका परिषद और 132 नगर पंचायत के लिए 26 नवंबर को मतदान होगा। दुसरे चरण में मेयर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद और सभासद के कुल 24,622 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें 14, 966 पुरुष और 9, 656 महिला प्रत्याशी हैं। लखनऊ, वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, गाजियाबाद, इलाहाबाद और अलीगढ़ नगर निगम में मेयर पद के लिए 83 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। इन 6 नगर निगमों के 520 वार्डों में पार्षद पद के लिए 2767 पुरुष व 1577 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं।

निकाय चुनावों के पहले चरण में कई जगह हुयी छुटपुट हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने दूसरे चरण के लिए कमर कस ली है। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतज़ाम किये गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था का ब्लूप्रिंट जारी कर दिया कर दिया गया है। जिसके तहत केंद्रीय बल द्वारा सुरक्षा इंतज़ामों की निगरानी की जाएगी।  किसी भी तरह की घटना से निपटने के लिए पुराने लखनऊ से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा 5500 होमगार्ड, 91 कम्पनी पीएसी आदि को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात कर दिया गया हैं। 

इन 25 जिलों में होंगे मतदान:

Related News
1 of 103

मुजफ्फरनगर ,गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, लखनऊ, सुलतानपुर, अम्बेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी, भदोही

 

रिपोर्ट – श्वेता सिंह , लखनऊ 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...