एटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ के बाद टाॅप-10 बदमाश गिरफ्तार
एटा–थाना बागवाला पुलिस ने लूट की योजना बना रहे 2 शातिर टाॅप-10 बदमाश पुलिस की मुठभेढ़ के बाद गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इन बदमाशो ने थाना बागवाला क्षेत्र में की गई कई चोरीयों की घटना का खुलासा कर इन् घटनाओं को इकबाल किया है।
जिसमे इनके कब्जे से चोरी के सोने-चाॅदी के जेवरात व 2000 रुपये की नकदी और एक चोरी की मोटर साइकिल सहित 2 तमंचों, 5 कारतूस बरामद किये है। वही इन दोनों शातिर आरोपियों को जेल भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दें कि एटा एसएसपी सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में टाॅप-10 अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बागवाला पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेढ़ के बाद चोरी के सोने-चाॅदी के जेवरात , 2000 रुपये की नकदी, एक चोरी की मोटर साईकिल व 2 अवैध असलहा, 5 कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया और मुखबिर की सूचना पर परसोन जाने वाले रोड़ पर खारजा नहर की पुलिया के पास से लूट की योजना बना रहे दोनों शातिर बदमाश रविकांत और नितिन को पुलिस ने मुठभेढ़ के बाद गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है।
इन शातिर आरोपियों का जनपद मे लम्बा आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है जिसमे इनके ऊपर 1 दर्जन से ज्यादा लूट और चोरी के मुक़दमे दर्ज बताए जा रहे है। एटा एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के टॉप टेन बदमाशो में से ये दोनों शातिर बदमाश है। इनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है और बचे अन्य जनपद के अपराधी भी जल्द सलाखों के पीछे होंगे।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)