गांव की इस बेटी ने ग्लैमर की दुनिया में बनाई पहचान…

0 148

प्रतापगढ़– मिसेज इंडिया गैलेक्सी 1st रनर अप रही पूनम सिंह पहुची अपने पैतृक गांव तो घर पर जश्न का माहौल नजर आया। अपने घर परिवार की बेटी की झलक पाने, बधाई देने और साथ मे फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही।

Related News
1 of 59

ग्रामीण परिवेश में रहकर पढ़ाई करने वाली पूनम मास्टर डिग्री धारी है। पिता पेशे से शिक्षक रहे तो माता कुशल गृहणी है। बस्ती के रहने वाले एसबी सिंह से शादी हुई।हालांकि लखनऊ में वर्तमान में परिवार समेत लखनऊ में रहते हैं, जो उत्तर प्रदेश निबंधन संघ के अध्यक्ष है। दो जवान बेटों की मां पूनम सिंह के परिवार में कोई अन्य सदस्य ग्लैमर दुनिया मे नहीं रहा। सोशल मीडिया के जरिये इस कम्पटीशन की जानकारी हुई और तैयारियों के साथ ही आवेदन किया जिसके बाद इस मुकाम तक पहुंच सकी। इस काम मे पति और दोनों बेटों ने भरपूर सहयोग किया।

अब तक इन्हें गोल्ड मेडल, डायमंड सर्टिफिकेट, कल्चरल राउंड, टैलेंट राउंड, वेस्ट वाक, शोशल एक्टिविटी, ब्यूटी स्माइल आइकॉन, शोशल आइकॉन क्राउन, मिसेज पॉपुलर आइकॉन क्राउन और फर्स्ट रनरअप क्राउन प्राप्त हुए। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए पूनम चार घण्टे योगा, जिम और वाकिंग में पसीना बहाती रही। 27 जुलाई 2019 को दिल्ली में आयोजित हुआ था। मिसेज इंडिया गैलेक्सी जहा पर उत्तर प्रदेश और प्रतापगढ़ का परचम लहराते हुए ग्रामीण पृष्ठभूमि के बावजूद 1st रनर अप चुनी गई। माधुरी दीक्षित इनकी रोल मॉडल है।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...