मुठभेड़ के दौरान पुलिसकर्मी भाई के सामने आ गई नक्सली बहन और फिर…
सुकमा–छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आए दिन नक्सलियों का आतंक मंडराता रहता है। पुलिस की मुठभेड़ भी वहां आम बात हो गई है, लेकिन बीते दिनों ये मुठभेड़ तब खास हो गई जब एक नक्सली बहन अपने पुलिसकर्मी भाई के सामने आ गई।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बीते दिनों एक नक्सल मुठभेड़ के दौरान ऑपरेशन में शामिल एक जवान अपनी उस बहन वेट्टी कन्नी से मिल गया, जो कि कुछ वक्त पहले नक्सली बन गई थी। सुकमा की इस मुठभेड़ के दौरान दोनों भाई बहन उस वक्त आमने-सामने आ गए, जब दोनों ओर से भारी गोलीबारी की जा रही थी। वेट्टी कन्नी को यहां देखकर रामा के साथियों ने उसके दल पर फायरिंग शुरू कर दी।
एसएसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि इस कार्रवाई में किसी तरह वेट्टी कन्नी को भागने में सफलता मिल गई, लेकिन उसके दो साथियों को सुरक्षाबलों ने मौके पर ही मार गिराया गया। यह पूरा वाकया 29 जुलाई को हुआ, जब छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान वेट्टी रामा एक नक्सल विरोधी ऑपरेशन के लिए इस क्षेत्र में भेजे गए थे।