दिल्ली के गुरुद्वारों में प्रसाद की जगह बांटा जा रहा है ये….

0 25

दिल्ली–दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने एक गजब का निर्णय लिया है। कमेटी ने तय किया है कि यहां प्रसाद के तौर पर पर्यावरण सुरक्षा के ध्यान में रखते हुए पौधे बांटे जाएंगे।

Related News
1 of 1,062

दिल्ली गुरुद्वारा मेनेजमेंट कमेटी ने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर प्रसाद के रूप में पौधे देने का फैसला लिया। इस बार प्लान बनाकर स्टूडेंट्स से पौधे लगवाए जा रहे हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के 9 कॉलेज और आईपी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स वर्तमान छात्र 10-10 पौधे लगाकर गुरु नानक देव की जयंती पर इसे सेलिब्रेट करेंगे।

यहां तक कि इन पौधों को कॉलेज के प्रोजेक्ट की तरह से लिया जा रहा है। इसके नंबर भी सालाना रिजल्ट में जुड़ने वाले हैं। स्टूडेंट्स को एक रिपोर्ट भी सब्मिट करनी होगी, जिनमें इन पौधों की देखभाल से लेकर उनको लगाने की प्रक्रिया तक का जिक्र होगा। इन पौधों में ज्यादातर नीम और बेर लगाए जाएंगे। साल में 55000 नए पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...