सीतापुर में 10 लाख की चोरी का पर्दाफाश, दो बैंककर्मी गिरफ्तार… 

0 141

सीतापुर — यूपी के सीतापुर जिले में पुलिस ने 20 दिन पूर्व हुयी 10 लाख रुपये एटीएम चोरी का खुलासा करने का दावा किया हैं। पुलिस ने वारदात में शामिल बैंक के दो प्राइवेट कर्मचारियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी के 4 लाख रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं। 

पुलिस के मुताबिक दोनों बैंक कर्मियों से कड़ाई से पूछताछ कर वारदात में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही हैं।फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार दोनों कर्मियों को जेल भेजने की कार्रवाई की हैं।

Related News
1 of 788

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन गेट स्थित स्टेट बैंक एटीएम का हैं। यहां बीती 18 जुलाई को बैंक के कार्यरत दो प्राइवेट कर्मचारियों ने एटीएम में केश भरने के बहाने एटीएम में रखे 10 लाख रुपये गायब कर दिए। माह के अंत मे जब एटीएम कैश का मिलान हुआ तो एटीएम के कैश में 10 लाख रुपये गायब मिले तो बैंक प्रबंधक ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर मुकदमा दर्ज कराया। 

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल आगे बढ़ाई तो पुलिस ने एटीएम में पैसा डालने वाले दोनों प्राइवेट कर्मियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो वारदात से पर्दा हट गया और दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर एटीएम से चोरी किये गए 4 लाख रुपये बरामद किये हैं।

वहीं पुलिस का कहना हैं कि वारदात में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही हैं जिससे एटीएम से चोरी की गयी बाकी की रकम भी जल्द से जल्द बरामद की जा सके। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाई की हैं।

(रिपोर्ट-सुमित बाजपेयी,सीतापुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...