सीओ साहब का बेतुका बयान, बोले-‘जनता नहीं जागरूक, तो कैसे रुके चोरी’
बहराइच– जिले के कैसरंगज इलाके में पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश नही लग पा रहा है। ऐसे में अब पुलिस ने इन घटनाओं को रोक पाने में अपने हाथ खड़े कर दिये हैं।
सी ओ कैसरंगज ने घटनाओं को न रोक पाने के लिये जनता से सहयोग न मिलने की बात कहते हुये उनके जागरूक न होने के कारण चोरियों के न रुकने की बात कह डाली सी ओ साहब की और से आमजन से की गई अपील का वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया । पुलिस अधीक्षक की और से नोटिस जारी कर दिये गये बयान पर स्पस्टीकरण मांगा गया है । फखरपुर व कैसरंगज थाना क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में चोरों ने आतंक मचा रक्खा है । अब दर्जनों मकानों व दुकानों से चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया इन घटनाओं में शामिल लोगों का कोई सुराग नही लग सका है । ऐसे में कैसरंगज के सी ओ साहब त्रिवेणी प्रसाद के एक बयान ने पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े कर दिये।
दरअसल सी ओ साहब ने चोरियों को रोकने में पुलिस की नाकामी को छुपाते हुये उल्टा जनता को ही इसके लिये जिम्मेदार बता डाला उन्होंने कहा की लोगों के सहयोग न मिलने व उनके जागरूक न होने के कारण ही तमाम प्रयास के बाद भी क्षेत्र में हो रही चोरियों को रोकने में हम नाकाम हो रहें हैं । सी ओ साहब के इस बयान का वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने नोटिस जारी कर सी ओ त्रिवेणी प्रसाद से स्पस्टीकरण मांगा है ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)