बारिश की भेंट चढ़ा भारत-वेस्टइंडीज का पहला वनडे
स्पोर्ट्स डेस्क — भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को यहां खेला जाने वाला पहला एकदिवसीय मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा।
बारिश के खलल के कारण मैच में सिर्फ 13 ओवर का खेल हो पाया जिसमें वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 54 रन बनाए। मैच शुरू होने से पहले और बाद में भी लगातार बारिश होती रही, जिसके कारण मैच रद्द करना पड़ा।
दरअसल मैच शुरू होने से पहले ही बारिश हो रही थी और 2 घंटे के विलंब के बाद जब मुकाबला शुरू हुआ तो इसे 43 ओवर का कर दिया गया। वेस्टइंडीज ने हालांकि जब 5.4 ओवर में बिना विकेट खोए 9 रन बनाए थे तो दोबारा बारिश आ गई और इस बार मैच को शुरू होने पर 34 ओवर का किया गया।
दोबारा मैच शुरू होने पर हालांकि वेस्टइंडीज ने जब 13 ओवर में एक विकेट पर 54 रन बनाए थे तो फिर तेज बारिश होने लगी और मैच रोकना पड़ा जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया। इस समय सलामी बल्लेबाज एविन लुईस 40 जबकि शाई होप 6 रन बनाकर खेल रहे थे।
सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल 31 गेंद में 4 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने गेल और लुईस की सलामी जोड़ी को वेस्टइंडीज को तेज शुरुआत दिलाने से रोका।