आखिर क्यों छलकते आंसुओं के साथ महिला चूम रही अधिकारियों की चौखट ?

0 23

प्रतापगढ़ — प्यार में मिला धोखा तो न्याय के लिए आंखों से छलक कर गिरते आंसुओ के साथ हाथ मे छाता और प्रार्थनापत्र लिए अधिकारियों के चौखट के चक्कर लगा रही है सुसराल में जगह पाने को दलित पीड़िता। 

दरअसल मामला प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा कोतवाली इलाके के नरायनपुर का है ।यहां दलित युवती पूनम को अपने प्रेमजाल में फंसाने व नौकरी दिलाने का झांसा देकर पड़ोसी गांव पूरनपुर का अनिल चार साल पहले  दिल्ली भगा ले गया था। कुछ दिन साथ गुजारने के बाद जब मन भर गया तो एक सहयोगी की मदद से वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेलने का प्रयास करने लगा अपने। तमाम जोर जबरदस्ती और प्रताड़ना के बावजूद पूनम तस से मस नही हुई और काफी मानमनौवल के बाद अनिल के साथ जीवन की गाड़ी चल पड़ी।

Related News
1 of 1,456

कुछ ही दिनों बाद अनिल और पूनम का घर किलकारियों से गूंज उठा। आज बेटा लगभग तीन साल का हो चुका है। छह माह पहले अनिल पत्नी पूनम और बेटे के साथ अपने गांव पहुचा, कुछ दिन घर पर रहा इस शादी से घर वाले सहमत नही हुए तो पूनम की प्रताड़ना और मारपीट का दौर शुरू हो गया, जो पूनम के शरीर पर साफ नजर आ रही है। इसी बीच अनिल घर से दिल्ली चला गया तो ससुरलियो ने पूनम को मारपीट कर घर से भगा दिया। इस घटना के बाद थाने में पूनम की शिकायत पर मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन पुलिस उसको उसका अधिकार दिलाने में नाकाम रही। 

पूनम का दावा है पिछले छह माह से अलाधिकारियों की दर पर फरियाद लेकर चक्कर लगा रही है लेकिन कहीं से इंसाफ नही मिल पा रहा है। इस बाबत पुलिस उपाधीक्षक सदर का कहना है कि मामला संज्ञान में है जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ जल्द कार्यवाई की जाएगी। फिलहाल इस मामले में पूनम को कब और किस तरह का न्याय मिलेगा, क्या ससुराल में उसे ठौर मिल पायेगा या फिर न्याय की आस लिए हुए भटकती हुई रह जायेगी।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...