370 से बौखलाए पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर पर रोकी समझौता एक्सप्रेस, हजारों यात्री फंसे
न्यूज डेस्क — भारतीय संसद द्वारा धारा 370 को निष्प्रभावी बनाए जाने के बाद पड़ोसी पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है। बौखलाहट में वह ऊल-जुलूल कदम उठा रहा है।
ताजा मामले में पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को वाघा बॉर्डर पर ही रोक दिया।यहीं नहीं पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक की खबरें भी हैं।
धारा 370 हटाने से पाकिस्तान द्वारा भारत के राजदूत को वापस भेजने के बाद अब पाकिस्तान ने समझौता एक्स्प्रेस को वाघा बॉर्डर पर ही रोक दिया है। इसके चलते कई यात्री वाघा बॉर्डर पर फंस गए हैं। पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में अपना गार्ड और ड्राइवर भेजने से इंकार कर दिया है।
हालांकि पाकिस्तान द्वारा ट्रेन रोकने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले बालाकोट एयर स्ट्राइक के समय भी पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को रोक दिया था।
गौरतलब है कि समझौता एक्सप्रेस सप्ताह के दो दिन दिल्ली और अटारी से पाकिस्तान के लाहौर के बीच चलती है। पाकिस्तानी ड्राइवर ने कहा कि वह अपनी तरफ से आश्वस्त होने के बाद ही ट्रेन अटारी तक ले जाएंगे।