कही आपका चौकीदार ही तो नही हैं चोर  ? पुलिस का हैरान कर देने वाला खुलासा

0 19

बाराबंकी —  कही आपका चौकीदार चोर तो नही हैं? यूपी की बाराबंकी पुलिस ने ऐसा ही एक हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा करते हुए सुरेश नाम के एक ऐसे चौकीदार को गिरफ्तार किया हैं।

जो खुद रात को चोरों के साथ मिलकर लोगों के घरों में चोरियां करवाता था।लेकिन उसे नही मालूम था एक दिन वो पुलिस के हाथों पकड़ा जाएगा और पहुँच जाएगा जेल। जिले के एएसपी आरएस गौतम द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान जो खुलासा किया गया हैं।

Related News
1 of 1,456

इस खुलासे से हर कोई हैरान हैं फिलहाल पुलि ने चोरी में संलिप्त चौकीदार और उसके चार बदमाश साथियों को मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया गया की असन्द्रा पुलिस ने चौकीदार को ही नही बल्कि उसके उन सभी साथियों को भी गिरिफ्तार किया हैं जिन्होंने जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दिए थे ।

दरअसल मामला बाराबंकी जिले के थाना असन्द्रा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोटस इंटरनेशनल कालेज का हैं जहां 30 जुलाई की रात को चोरों ने धावा बोलकर स्कूल में चोरी किये और जब सुबह हुई तो चोरी की वारदात की घटना को चौकीदार सुरेश ने बड़ी मनगढ़ंत कहानी बनाते हुए कालेज के मैनेजर को बताया। कालेज के मैनेजर वैभव कुमार शेखर ने रात को हुई चोरी की घटना की लिखित शिकायत थाना असन्द्रा पुलिस को 31 जुलाई को दी उन्होंने बताया की बीती रात उनके लोटस इंटर नेशनल स्कूल से सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर,इनवर्टर ,टीवी और कुछ जरूरी सामान चोरी हो गया हैं।

साथ ही उन्होंने अपने ईमानदार चौकीदार को भी पुलिस से परिचय करवाया लेकिन क्या पता था की जो उनके कालेज की रात को चौकीदारी करता हैं वही असली मास्टर माइंड हैं ।लेकिन पुलिस ने न सिर्फ चौकीदार से स्कूल में चोरी करने वाले चोरों का नाम कबूल करवा लिया बल्कि चोरों को गिरफ्तार करने के बाद तमाम हुई चोरी की घटनाओं को भी उगला लिया। पूछताछ में पता चला की स्कूल में ही नही बल्कि इसी वर्ष 6 मार्च को थाना दरियाबाद अंतर्गत मोहल्ला बरवारी निवासी मोहम्मद शरीफ पुत्र अलीमुल्ला , तीन महीने बाद 11 जून को सैदखानपुर निवासी राजकुमार कौशल और एक सप्ताह बाद 18 जून को थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत पलई का पुरवा गाँव निवासी आनंद तिवारी पुत्र श्रीकांत तिवारी के वहा जेवरात और हजारों की नगदी चोरी किये थे।

पुलिस ने थाना असन्द्रा अंतर्गत हाजीपुर श्यामनगर के रिंकू उर्फ आनंद प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश , व महेश पुत्र बृजलाल सहित संदीप उर्फ चुन्नी पुत्र शिवलाल निवासी डीहा रहीमपुर थाना कोठी ,व कोतवाली देवा अंतर्गत दफेदार पुरवा निवासी स्कूल के चौकीदार सुरेश पुत्र रामदयाल के सहयोगी थाना रामसनेहीघाट के गऊपुरवा निवासी मैकू पुत्र राम मनोहर को थानाध्यक्ष उदयराज निषाद ने अपने थाना क्षेत्र के सूपामऊ मोड़ के पास मवईया रोड से गिरिफ्तार किया जब ये सभी लोग एक दूसरे स्थान पर चोरी की योजना बना रहे थे ।

गौरतलब है कि चौकीदार को मोटी पगार लोग इसीलिए देते है की लोग रात को चैन की नींद सो जाए और उनके घरों की रात में रखवाली चौकीदार करे। लेकिन जब रखवाली करने वाला चौकीदार ही चोरों के साथ मिल जाये तो फिर भरोसा किस पर करे ये हैरान करने वाला हैं ? लेकिन कोई कुछ भी कहे एक न एक दिन चोर पकड़ा ही जाता हैं और उसे उसके किये की सजा जरूर मिलती हैं ।

(रिपोर्ट-सतीश कश्यप,बाराबंकी)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...