कानून बनने के बाद भी यूपी में जारी है ‘तीन तलाक’
हापुड — संसद की सबसे उच्च सदन राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल भले ही पास हो चुका हो, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अब भी तीन तलाक के मामले थमने का नाम नीहं ले रहे है।
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के शहर हापुड़ से सामने आय़ा है। यहां पति पर आरोप है कि उसने अपने पत्नी को तीन तलाक देकर घर बाहर निकाल दिया।
दरअसल महिला ने बताया कि उसने घर के खर्चे के लिए अपने पति से पैसे मांगे थे इतनी सी बात पर उसने उसे तीन तलाक दे दिया और उसके 6 बच्चों के साथ उसे घर से बाहर निकाल दिया। वहीं पुलिस का भी कहना है कि इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली गई है और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि मंगलवार को तीन तलाक बिल पर संसद के उच्च सदन राज्यसभा में पारित हो चुका है।इस पर राष्ट्रपति ने भी अपनी मुहर लगा दी है और अब यह बिल कानून का रुप अख्तियार करने जा रहा है। कहा जा रहा है कि तीन तलाक के नाम पर अपने पति के अन्यायों से अब मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि तीन तलाक बिल विधेयक के तौर पर चर्चित मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2019 राज्यसभा में 99 सदस्यों की सहमति से पास कर दिया गया। बिल के खिलाफ में 84 मत पड़े थे। 16वीं लोकसभा में इस बिल को पास कर लिया गया था लेकिन अब इसे राज्यसभा में भी पारित कर लिया गया जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की भी अंतिम मुहर लग गई है।