फर्रुखाबाद पुलिस का नया कारनामा, जमकर हुई फजीहत

0 17

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद हाईटेक पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है जिसमें पुलिस की पोल साफ-साफ खुली हुई दिखाई दे रही है। यहां पुलिस वाह भाई कराने के चक्कर में अपनी फजीहत करवा रही है। 

Related News
1 of 1,456

मामला फर्रुखाबाद का है जहां फर्रुखाबाद पुलिस के सरकारी ग्रुप पीआरओ सेल में पत्रकारों के लिए 11:45 पर एक मैसेज दिया गया जिसमें पत्रकारों को 2:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आमंत्रित किया गया। जिसके बाद 2:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई जिसमें दो शातिर वाहन लुटेरों को पुलिस ने पत्रकारों के सामने पेश किया और दो चार पहिया वाहन और दो मोटरसाइकिल को चोरों के पास से बरामदगी दिखाई गई। पुलिस के द्वारा पत्रकारों को जो प्रेस नोट जारी किया गया उसमें शातिर चोरों की गिरफ्तारी दोपहर 12:30 पर दिखाई गई अब सवाल यह उठता है कि 11:43 पर पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस का मैसेज देने के बाद करीब 1 घंटे के बाद शातिर चोरों को गिरफ्तार कैसे किया गया यानी पुलिस को शातिर चोरों के बारे में पहले से पता था।

पुलिस के प्रेस कॉन्फ्रेंस मैसेज से और शातिर चोरों की गिरफ्तारी दिखाने में बड़ा अंतर है जिससे साफ साफ दिख रहा है कि पुलिस फर्जी खुलासे करके वाहवाही लूटने के चक्कर में है। बीते दिनों कई घटनाएं होने के बाद पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पा रही है। अब जल्दबाजी के चक्कर में पुलिस अपनी फजीहत करवा बैठी है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...