कश्मीर में तैनात होंगे 28 हजार सुरक्षाकर्मी,ये है मोदी सरकार का नया प्‍लान…

0 21

न्यूज डेस्क — केंद्र की मोदी सरकार के नये प्लान के तहत जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की 280 से अधिक कंपनियां तैनात की जा रही हैं।

Related News
1 of 1,062

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। लेकिन इस तरह अचानक इतने अधिक सुरक्षाकर्मियों को देर शाम तैनात किए जाने का कोई कारण नहीं बताया गया है। 

उन्होंने कहा कि शहर में प्रवेश और बाहर निकलने के सभी रास्तों को केन्द्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों को सौंप दिया गया है। स्थानीय पुलिस की महज प्रतीकात्मक उपस्थिति है। अधिकारियों ने कहा कि कुछ छिटपुट धर्मस्थलों से सुरक्षा हटा ली गई है, क्योंकि खुफिया जानकारी मिली थी कि विदेशी आतंकवादी वहां पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं।

यहीं नहीं शिक्षण संस्थानों में पहले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है और वे गुरुवार से 10 दिन तक के लिए बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा के लिए कुछ लंगरों को भी बंद कर दिया गया है। स्थानीय निवासी घबराए हुए हैं और उन्होंने कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर जरूरी सामान खरीदना शुरू कर दिया है।हालांकि, अब ऐसी किसी भी तैनाती से गृहमंत्रालय ने इनकार किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...