सात साल के बच्चे के मुंह से निकाले गए 526 दांत, जबड़े में होने वाला दर्द खत्‍म

0 36

न्यूज डेस्क –अभी तक अपने एक व्यक्ति के मुंह में केवल 32 दांतो के बार में ही सुना होगा लेकिन चेन्नई  के एक हॉस्पिटल में एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां डॉक्टरों ने एक 7 साल के बच्चे के मुंह से 526 दांत निकाले। 

Related News
1 of 1,062

बता दें कि डॉक्टर सविता डेंटल कॉलेज और अस्पताल में यह हैरान कर देने वाली सर्जरी की गई। डॉक्टरों के मुताबिक ‘कम्पाउंड कम्पॉजिट ओनडोन्टओम’ के एक दुर्लभ मामले से पीड़ित इस बच्चे को उसके दाहिने जबड़े में सूजन के साथ अस्पताल में लाया गया था।

अस्पताल में ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के प्राध्यापक पी. सेंथिलनाथन के मुताबिक बच्चे के माता-पिता ने इस सूजन को सबसे पहले तब देखा जब वह 3 साल का था, लेकिन चूंकि यह तब उतनी ज्यादा नहीं थी इसलिए उन्होंने इस पर उतना ध्यान नहीं दिया और बच्चे ने भी इस बारे में कुछ नहीं बताया।

सूजन बढ़ने पर माता-पिता अपने बच्चे को अस्पताल में लेकर आए। लड़के के निचले दाहिने जबड़े के एक्स-रे और सीटी-स्कैन में कई सारे छोटे-छोटे अल्पविकसित दांत दिखाई दिए जिसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी करने का फैसला लिया। ऑपरेशन कर लड़के के मुंह से छोटे, मध्यम और बड़े आकार के कुल 526 दांत निकाले गए।

जबड़े से इन छोटे-छोटे दांतों को निकालने में डॉक्टरों को 5 घंटे का समय लगा। ओरल और मैक्सिलोफेशियल पैथलॉजी विभाग की प्रमुख और प्राध्यापक प्रतिभा रमणी के मुताबिक ‘सर्जरी के तीन दिन बाद लड़का अभी सामान्य है। डॉक्टरों के मुताबिक यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है, जिसमें किसी व्यक्ति के मुंह से इतने सारे छोटे-छोटे दांत निकाले गए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...