रात के अंधेरे में साधुओं पर टूटा स्वाट टीम का ऐसा कहर कि…

0 24

फर्रुखाबाद– उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार सरकार आने के बाद लोग रहत की सांस लेने की उम्मीद लगाए बैठे थे लकिन जिस तरह से उत्तर प्रदेश के जिलों की हालत बनी हुई है वो किसी से छुपी नहीं है।

ताजा मामला फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज के ग्राम घसिया चिलौली का है, जहा फर्रुखाबाद स्वाट टीम समेत कायमगंज थाना पुलिस ने ऐसा तांडव मचाया की आम लोगो की रूह काँप जाए। रात के अंधेरे में पुलिस का कहर ऐसा टूटा की ग्राम का हर व्यक्ति घर सहम कर बैठ गया उसके बाद पुलिस का शरू हुआ खेल। पूरा मामला भूमि विवाद का था साध्वी अखंड भारती, साधू गोविन्द एवं प्रधान आदि लोगों ने बताया कि मोहल्ला जटवारा निवासी डा0 महेन्द्र गुप्ता एवं नोनियमगंज निवासी गल्ला आढती संजय गुप्ता मंदिर पर कब्जा करना चाहते है। जिन्होने साधुओं पर कई झूठे मुकदमे लगवाये जब साधू मंदिर छोडकर नही भागे तो स्वाट टीम से सांठगांठ कर बाबा को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है ।

फर्रुखाबाद के कोतवाली कायमगंज के ग्राम घसिया चिलौली स्थित खेरे वाली हाथी देवी मंदिर में साधुओं पर पुलिस के अत्याचार से साध्वी अखंड भारती काफी आहत होकर भयभीत हो गई है उन्होने पुलिस पर नकदी जेबरात आदि सामान लूटने का भी आरोप लगाया है प्राचीन मंदिर के बाबा गोविन्दस्वरूप एवं साध्वी अखंड भारती ने अत्याचार के सम्बंध में मीडिया को व्यापक जानकारियां दी है जिनमे स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित, कस्वा चौकी इंचार्ज दिनेश भारती एवं क्षेत्रीय मंडी समिति चौकी इंचार्ज स्वेता शर्मा प्रमुख रूप से थी  पुलिस ने तीनों साधुओं के अलावा छिवरामऊ के महात्मा चंदन गिरि के 4 मोबाइल छीन लिये और अन्य लोगों को मारपीटकर भगा दिया है ।पुलिस ने एक लाख रूपये की जानकारी एवं नशीला पाउडर बेचने का आरोप लगाकर बाबा श्यामस्वरूप आदि की जमकर पिटाई की साध्वी अखंड भारती ने रोते हुये बताया कि इसी दौरान चौकी इंचार्ज स्वेता शर्मा ने बाल खींचकर चेहरे पर कई थप्पड मारे और गला भी दबाया स्वेता शर्मा ने गलत धंधा करने का झूठा आरोप लगाकर कहा कि रंगीन साडी पहनकर यहां से निकल जाओ शीघ्र ही मंदिर खाली कर दो  पुलिस ने अखंड भारती बाबा श्यामस्वरूप एवं बाबा गोविन्दस्वरूप को पुलिस के वाहन में बैठाया  जिनको गांव के ही तिराहे पर करीब आध घंटे तक रोककर जमकर मारपीटा  गया पुलिस ने बाबा श्यामस्वरूप का 521 ग्राम एल्प्राजोलाम नशीला पाउडर लगाकर चालान कर दिया ।

Related News
1 of 1,456

पीडित साध्वी ने बताया कि मै करीब 15 वर्षो से साधू गोविन्द एवं बाबा श्यामस्वरूप के साथ मंदिर में रहती हूँ। आलीशान मंदिर में पहले 2 छोटी मठिया थी। मंदिर गांव के ही पेट्रोलपम्प वाले राजेन्द्र सिंह गंगवार की जमीन पर बना है। उनके पुत्र मनोज गंगवार गायों के लिये भूसे की व्यवस्था करते है। अलियापुर के मूल एवं मोहल्ला पटवन गली निवासी रविन्द्र सिंह यादव ने वर्ष 1984 में मंदिर का जीर्णोद्वार कराया था। मंदिर में उनका पत्थर भी लगा है।

साध्वी ने बताया कि सोशल मीडिया पर कोई आपत्ति जनक वीडियो वायरल किया गया। जिसका सम्बंध मंदिर से बताया गया। इस मामले में मंगलवार को सीओ ने कार्यालय में बाबा श्यामस्वरूप एवं डा0 महेन्द्र गुप्ता को बुलाया था। पूछे जाने पर महेन्द्र ने सीओ को बताया कि यह वीडियो मेरे पास कही से आया था। तभी मैने वायरल कर दिया। सीओ ने हडकाते हुये महेन्द्र से कहा था कि मंदिर एवं साधुओं से तुम्हारा कोई लेना देना नही है तो तुम साधुओं के खिलाफ क्यो शिकायते करते हो। क्या तुम मंदिर पर कब्जा करने के लिये साधुओं को भगाना चाहते हो।

पीडित साध्वी ने सफाई देते हुये बताया कि यदि हम लोग कोई गलत कार्य करते है तो इसकी जानकारी अडोसी पडोसी एवं ग्राम प्रधान सहित नगरवासियों को होना चाहिए। डा0 महेन्द्र के अलावा किसी को भी हम लोगों से कोई शिकायत नही है। पीडित साध्वी एवं साधू ने बताया कि हम लोग न्याय पाने के लिये सूबे के बडे अधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री का भी दरवाजा खटखटायेगे और हर हालत में न्याय पाने के लिये दोषी पुलिस कर्मियों एवं डा0 महेन्द्र गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई करवायेगे।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...