टिकटॉक ने डिलीट किए 60 लाख वीडियो
न्यूज़ डेस्क– शॉर्ट वीडियो एप टिक टॉक ने भारत में अपने कंटेंट गाइडलाइन नियम का उल्लंघन करने पर अपने प्लेटफॉर्म से 60 लाख वीडियो डिलीट किए हैं। कंपनी ने एक अधिकारी ने कहा है कि टिक टॉक भारत में अपने गाइडलाइन को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा।
हाल ही में सरकार ने टिक टॉक से 24 सवाल पूछे हैं। वहीं टिक टॉक ने कहा है कि वह जल्द ही भारत में डाटा सेंटर खोलने वाला है जहां भारतीय यूजर्स के डाटा स्टोर होंगे। कंपनी के बयान के मुताबिक 6-18 महीनों में भारत में डाटा स्टोर के लिए सर्वर काम करने लगेगा। फिलहाल भारतीय यूजर्स का डाटा कंपनी ने अमेरिका और सिंगापुर में रखा है।
वहीं भारत में टिकटॉक के यूजर्स की संख्या व्हाट्सएप और फेसबुक के यूजर्स के करीब पहुंच गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में टिकटॉक के 20 करोड़ यूजर्स हो गए हैं। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही कुछ सुरक्षा टिप्स भी जारी किए हैं। कंपनी का कहना है कि वह अपने एप एजुकेशनल कंटेंट भी समय-समय पर उपलब्ध कराती है।