हे राम! योगीराज में मास्क लगाकर हनुमान पूजा करने को विवश भक्त

0 17

कानपुर–नगर आयुक्त की उपेक्षा से बदहाल कानपुर के रिहायसी इलाके में मौजूद हनुमान मंदिर में मास्क लगाते हुए पूजा करने को मजबूर भक्तो को परेशानियां हो रही हैं।

Related News
1 of 1,456

दरअसल नवीन नगर काकादेव में नगर आयुक्त की जिद से सैकड़ो कुंटल कचरा हर रोज घरों के सामने मौजूद ग्रीन बेल्ट में फेंका जा रहा है। पीड़ितों ने जब नगर आयुक्त साहब से गुहार लगाई तो उनका कहना था कि पीड़ित जनता ही बताए कि कहां फेंकू कूड़ा? नगर के पीड़ित लोग दंश झेल रहे है गंभीर बीमारियों का सांस लेना दूभर हो रहा है और वहीं स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले नगर आयुक्क्त महोदय ही इस अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसे में स्मार्ट सिटी का ताज पहने कानपुर लोगो को हर पल, हर दिन मुंह चिढा रहा है। सिर्फ़ कागजो पर काम हो रहा है और शासन को नगर निगम के मातहत लिखा पढ़ी कर रहे है।

लोग भीषण गंदगी से तड़प रहे है तो तड़पे लेकिन माननीयों को तो बस एसी कमरे से बाहर ही नही निकलना। दस सालों से पीड़ित दरखास्त दर दरखास्त दे रहे हैं लेकिन इनकी मानवीय संवेदनशीलता खत्म हो चुकी है।यहां रहने वाले लोगो का ओर उनका आरोप है कि नगर आयुक्त उनके दर्द व उनकी समस्या को दूर करने के बजाए उन्ही से कूड़ा फेंकने के लिए स्थान मांग रहे है।

(रिपोर्ट-सुमित अवस्थी, कानपुर) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...