बिहार और असम में बाढ़ का कहर जारी,चारों ओर दिख रहा है तबाही का मंजर
न्यूज डेस्क — बिहार और असम में बाढ़ का कहर जारी है. बिहार में अब तक बाढ़ से 106 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि असम में बाढ़ ने 68 लोगों की लील लिया है.
दोनों राज्यों में की बात कि जाए तो अब तक 174 लोगों की मौत हो चुकी है.बिहार के 12 जिलों में आई बाढ़ से अब तक 80 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुई है. असम में 19 जिलों में 28.01 लाख लोग बढ़ से प्रभावित हुए हैं.
यहीं नहीं बाढ़ ने किसी को भी नहीं छोड़ा, जो रास्ते में आया बर्बाद करता चला गया. ना मंदिर का ख्याल आया और ना ही मस्जिद का. बिहार और असम में बाढ़ की बर्बादी खत्म ही नहीं हो रही. घर-बार डूब गए, जिंदगी पानी-पानी हुई जा रही है. लेकिन सुशासन बाबू के मंत्री इन सबसे बेपरवाह नजर आते हैं. सैलाब ने धार्मिक सौहार्द का भी पूरा ख्याल रखा. असम के बारपेटा में मंदिर तक पानी पहुंचा. तो बिहार के मधुबनी में मस्जिद तक सैलाब जा पहुंचा सैलाब. यहां तक सड़को के भी दो हिस्सो में बट गई.
हालांकि बाढ़ प्रभावित जिलों में कुल 54 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं जिसमें 29,400 लोगों ने शरण ले रखी है और उनके भोजन की व्यवस्था के लिए 812 सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है.